Bharti Airtel And Nokia Is Bigger Deal Agreement For 5G Network 2022 - भारत की लीडिंग टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने नोकिया के साथ एक एग्रीमेंट का ऐलान किया है. इसके तहत देश भर के अलग-अलग सर्कल के एयरटेल के नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए नोकिया गियर्स देगी.
👉 टेलीकॉम इक्विप्मेंट्स बनाने वाली कंपनी नोकिया और एयरटेल के बीच 4G नेटवर्क को बेहतर करने के लिए 7,500 करोड़ रुपये की डील हुई है. डील की रकम सूत्रों के हवाले से चलाई जा रही है.
Bharti Airtel And Nokia Is Bigger Agreement Deal For 5G Network
👉इस डील के तहत एयरटेल को 9 सर्कल के लिए एग्रीमेंट किया गया है जिससे नेटवर्क बूस्ट होगा और एयरटेल के यूजर्स का एक्सपीरिएंस पहले से बेहतर होगा.
👉एयरटेल और नोकिया के एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया है, 'ये रोलआउट फ्यूचर में 5G कनेक्टिविटी की बुनियाद रखेगा और इसके तहत अलग अलग स्पेक्ट्रम बैंड्स पर 3 लाख रेडियो युनिट्स लगाए जाएंगे'
👉भारती एयरटेल के मुताबिक ये डील देश के अलग-अलग सर्कल में SRAN यानी सिंग रेडियो ऐक्सेस नेटवर्क लगाने के लिए की गई है. एंड यूजर को इससे फायदा होगा और उन्हें बेहतर 4G सर्विस मिल पाएगी.
👉कंपनी द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस डील की वजह से फ्यूचर में 5G कनेक्टिविटी का फाउंडेशन भी तैयार होगा.
👉एयरटेल और नोकिया के इस एग्रीमेंट के तहत 3 लाख रेडियो युनिट्स अलग-अलग स्पेक्ट्रम बैंड्स में डिप्लॉए किए जाएंगे. इनमें 900 Mhz, 1800 Mhz, 2100 Mhz और 2300 Mhz शामिल हैं. कंपनियों ने उम्मीद की है कि ये 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा.
👉इसे एयरटेल के लिए देश में 5G की बुनियाद कहा जा सकता है, क्योंकि नोकिया एयरटेल को नेटवर्क इक्विप्मेंट्स देगा और ये सभी 5G नेटवर्क के लिए भी रेडी होंगे.